कनखल पुलिस ने महंगी स्पोर्ट्स साइकिल चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 03 चोर गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने स्पोर्ट्स महंगी साइकिले चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह हरिद्वार और ऋषिकेश से साइकिल चुराकर मेरठ में ले जाकर बेचा करता था। पुलिस ने चोरी की स्पोर्ट्स साइकिल व घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।
जगजीतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में साइकिल चुराने वाला गिरोह जियापोता तिराहे के पास खड़ा है, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर स्पोर्ट्स साइकिलें भी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी शहजाद उर्फ भूरा, साजिद उर्फ सोनू मेरठ व तीसरा आरोपी राहुल बागपत रोड मेरठ का रहने वाला है। यह लोग सपोर्ट साइकिल चोरी किया करते थे। इन्होंने कनखल थाना क्षेत्र से भी तीन साइकिलें चोरी की थी, जबकि तीन साइकिलें ऋषिकेश क्षेत्र से चोरी करना बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।