कनखल पुलिस ने कलयुगी पिता को किया गिरफ्तार, सौतेली नाबालिग बेटी के साथ 05 साल से कर रहा था दुष्कर्म, जानिए मामला…
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने के आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उसका सौतेला बाप उसके साथ 05 साल से दुष्कर्म कर रहा है किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता है, सूचना पर कनखल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कनखल एसओ नरेश राठौर ने बताया की पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त ने प्रारंभिक पूछताछ पर अपने कृत्य की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि वह मूल रूप से बागपत का रहने वाला है तथा लगभग 40 वर्षो से कनखल में रहकर दर्जी का काम करता था, उसकी पहली पत्नी जिससे उसके 03 बच्चे है की लगभग 2010 में मृत्यु के पश्चात उसके द्वारा मेरठ निवासी विधवा महिला जिसके पास एक बेटी थी के साथ वर्ष 2014 में विवाह कर लिया था, तब से सौतेली बेटी एव दूसरी पत्नी मेरे साथ रहती है। दूसरी पत्नी विकलांग होने और मिर्गी के दौरे आने के कारण अस्वस्थ रहना बताया।