मानवता की मिशाल पेश की कमल खड़का ने,चंदा इकट्ठा करके कराया लावारिस का अंतिम संस्कार
हरिद्वार। कई सालों से हरकी पैड़ी क्षेत्र सुभाष घाट, गऊ घाट, मोतिबजार, बड़ा बाजार में होटलों धर्मशाला, लॉज मैं कमरे लगाकर जीवन यापन करने वाले व्यक्ति हेमराज नाम के मुरादाबाद के रहने वाला अपने घर बार छोड़कर करीब बीसों साल से हरिद्वार में रह रहा था कुछ समय पहले उसकी अचानक से तबियत बिगड़ने पर समाज सेवी कमल खड़का ने उसको जिला अस्पताल डॉ को दिखाने व एडमिट कराया गया ज़िला अस्पताल से उसी रात ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया मानवता का परिचय देते हुए कमल खड़का व मानवीर सिंह चौहान रातो रात जाकर एम्स में एडमिट कराया गया वहां उसका कई दिनों से इलाज चल रहा था कल रात उसकी मृत्यु हो गईआज सुबह idpl पुलिस चौकी से फोन आया कि हेमराज की मृत्यु हो चुकी है आप क्या लगते हैं तो कमल खड़का ने कहा कि मैं एक इंसानियत के नाते हॉस्पिटल लेकर गया था मेरे लायक कोई भी सेवा होगी तो मैं करने को तैयार हूं idpl पुलिस कर्मी ने कहा कि हो सके तो 2000 ,2500,रुपये खर्च के तौर पर लेटे हुए आना जिससे कि दाह संस्कार किया जा सके लॉक डाउन की मार झेल रहे कमल खड़का ने बताया कि अपने मिलने जुलने वालो से चंदा लेकर 6000 रुपये इकठ्ठे कर लिया है 4000 रुपये सुबह जाकर idpl मैं जमा कराऊँगा जिससे हेमराज का दाह संस्कार हो सके बाकी बचें रुपये से उसके बाद नाम का भंडारा कराया जाएगा।
उन्होने सभी दान करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया दान करने वालो में सुभाष शर्मा, राजू बधावन,नितिन श्रोत्रिय,गोपाल परदेसी, घनश्याम, मानवीर चौहान, रवि खन्ना, प्रेमपाल गट्टू, सुरेश बिहारी, लोकनाथ ज्ञावाली, रामप्रसाद शर्मा डाला, सोनू, महेश बेदी, नितिन श्रोत्रिय,निशिकांत, कमल सेठी ,पवन कुमार,डब्बू, राकेश चौहान, आदि ने हेमराज के दाह संस्कार के लिए चंदा देकर सहयोग किया