ज्योर्तिमठ आपदा सेवालय टीम ने तपोवन प्रकृति अपदा के पीड़ितों से की मुलाकात, रोज़गार का दिया आश्वासन।
Haridwar/Tushar Gupta
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निर्देश पर ज्योर्तिमठ आपदा सेवालय टीम ने आज रैणी तपोवन आपदा प्रभावित पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सेवालय की टीम ने पीड़ित परिजनों को शोक संतप्त परिजनों को सान्त्वना भी दी। यहां प्रेस को जारी एक बयान में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि विगत 7 फरवरी को रैणी तपोवन क्षेत्र में जो प्राकृतिक आपदा आई थी, उससे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चिंतित हैं तथा उनका आदेश है कि पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसी क्रम में शनिवार को ज्योर्तिमठ आपदा सेवालय की टीम रिंग, भकी, तपोवन, बड़ागांव आदि गांव में आपदा से प्रभावित पीड़ितों के परिजनों से मिलने गया। बताया कि जल्दी ही शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की ओर से सभी प्रभावित पीड़ितों के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।इसके अलावा प्रभावित परिवारों के शिक्षित युवक युवती जो उत्तराखंड या उत्तराखंड से बाहर सेवा करना चाहते हैं उनको रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । सेवालय टीम में भरत सिंह कुंवर, अभिषेक बहुगुणा, महिमानंद उनियाल ,बलवीर रावत, सतीश, आशीष, अजीत पाल रावत, प्रवीण नौटियाल शामिल थे।