दीपावली पर बंदूक से कि हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो…
हरिद्वार। दीपावली पर्व के मौके पर हर्ष फायरिंग करने के आरोप में सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी रिश्तेदारी में अपनी बंदूक बिना अनुमति के लेकर पहुंचा था और शेखी दिखाने के चक्कर में अपने रिश्तेदार और खुद मिलकर हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो बनाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बंदूक भी कब्जे में ले ली है।
सिडकुल पुलिस ने बताया कि कानि. गोपीचन्द द्वारा थाना हाजा पर सूचना दी गयी कि अभियुक्त आजाद गोस्वामी उर्फ तनू पुत्र राम कुमार निवास मुल्कीनगर रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा दो नाली बन्दूक से फायर कर उसका विडीयो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रशारित किया जा रहा है, जिससे समाज मे भय का माहौल बनाया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.स. 570/2022 धारा 3/25/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया अभियुक्तगणों के गिरफ्तारी हेतु अभि गणो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी…
1- आजाद उर्फ तनू गोस्वामी पुत्र रामकुमार निवासी ऐची खुर्द थाना किला परिक्षितगढ़ मेरठ हाल पता मुल्की नगर रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार।
2- ब्रह्मपाल पुत्र हरपाल निवासी इब्राहिमपुर नारायण उर्फ विरमपुर थाना धामपुर बिजनौर उ0प्र0 हाल पता मुल्कीनगर रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण…
दोनाली बन्दूक मय 03 मृत खोखा कारतूस मय 02 जिन्दा कारतूस।