स्थानीय युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी का मौका, जानिए कहां मिलेगी नौकरी…
हरिद्वार। हरिद्वार में सेवायोजन विभाग द्वारा 22 सितंबर को बड़े रोजगार मेले का आयोजन कराया जाएगा। रोजगार मेले में विप्रो, आईटीसी, पतंजलि जैसी कई बड़ी कंपनियों में डेढ़ हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। रोजगार मेले का आयोजन हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज में कराया जाएगा। जिला सेवायोजन कार्यालय में रजिस्टर्ड सभी अभ्यार्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। इसके अलावा एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड कैंडिडेट भी रोजगार मेले में पहुंचकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पंजीकृत युवाओं को रोजगार दिलाना उद्देश्य…
जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि रोजगार मेले के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। मेले में विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा भी पहुंचेंगे। ज्यादा से ज्यादा युवक और युवतियों को रोजगार मुहैया हो विभाग इसके लिए लगातार कम कर रहा है। इसके बारे में अगर किसी को कोई भी जानकारी लेनी है तो वह कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है या 9456734786, 99274 77709 इन मोबाइल नंबरों पर भी बात कर सकता है।
बड़ी कंपनियों में नौकरी का मौका…
हरिद्वार जिला सेवायोजन विभाग द्वारा 22 सितंबर को आयोजित कराया जा रहा रोजगार मेला उन युवाओं के लिए अच्छा अवसर है जो विप्रो, आईटीसी, पतंजलि, महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी करना चाहते हैं। विभाग को अभी तक करीब 1500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन मिल चुका है। कुल खाली पदों की संख्या 02 हज़ार तक पहुंच सकती है।