केदारनाथ से कांवड़ में 251 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार पहुंचे मेरठ के जतिन गुर्जर।
हरिद्वार। मेरठ के जतिन गुर्जर कांवड़ मे 251 लीटर गंगाजल लेकर केदारनाथ से हरिद्वार पहुंचे। जतिन गुर्जर ने बताया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कांवड़ उठायी है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र की जीत का पूरा विश्वास था। इसलिए लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से बीस दिन पहले ही वे केदारनाथ के लिए निकल गए थे। केदारनाथ से जल लेकर हरिद्वार पहुंचने में उन्हें 17 दिन का समय लगा है। जतिन गुर्जर ने बताया कि वे अपने दो सहयोगियों के साथ जल उठाने के बाद एक बार में बीस मीटर तथा प्रतिदिन 04 से 05 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। मेरठ पहुंचने में उन्हें करीब डेढ महीने का समय लगेगा। केदारनाथ से लाए गए जल से टीला परीक्षित गढ़ स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाने के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश प्रत्येक मोर्चे पर तेजी से तरक्की कर रहा है। विदेशों में भी भारत का मान बढ़ा है। जतिन गुर्जर ने बताया कि अब उनकी इच्छा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनते देखने की है। योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री बनने पर कांवड़ ले जाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।