जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, लक्सर रेलवे स्टेशन पर दिल दहलाने वाली घटना सीसीटीवी में हुई कैद, देखें वीडियो…
हरिद्वार / लक्सर। हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला कांस्टेबल की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। दरअसल रेलवे स्टेशन से कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन छूट रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म पर उतरा हुआ एक यात्री हड़बड़ी में ट्रेन में चढ़ने लगा। जल्दबाजी में यात्री का पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। ये नजारा देख प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी की महिला कांस्टेबल उमा ने दौड़ लगाई और प्लेटफार्म से लटके यात्री को पकड़ लिया। कांस्टेबल उमा ने यात्री को ट्रेन के रुक जाने तक पकड़े रखा। ट्रेन के रुक जाने के बाद यात्री को सकुशल बाहर निकाला गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।