हरिद्वार में वाल्मीकि रामकथा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण…

हरिद्वार। सोमवार को डॉ. विशाल गर्ग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हरिद्वार में आयोजित होने वाली आगामी वाल्मीकि रामकथा के लिए निमंत्रित किया। यह पावन कथा डॉ. राम विलास दास वेदांती द्वारा प्रेम नगर आश्रम में 05 जून 2024 से 14 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया है कि वे निश्चित रूप से एक दिन इस पावन कथा में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. विशाल गर्ग और आयोजन समिति के अन्य सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और नैतिक मूल्यों का प्रसार होता है। डॉ. विशाल गर्ग ने मुख्यमंत्री को वाल्मीकि रामकथा के महत्व और इसके द्वारा समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस कथा के माध्यम से हम सभी भगवान श्रीराम के आदर्शों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। प्रेम नगर आश्रम में आयोजित होने वाली इस कथा के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और समाज के विभिन्न वर्गों से समर्थन और सहयोग मिल रहा है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!