अटल अखाड़े की पेशवाई। घर बैठे 2 मिनट में करे शाही पेशवाई के दर्शन, देखें अद्भुत वीडियो
Haridwar/Sumit yashkalyan
हरिद्वार। आज श्री शम्भू अटल अखाड़े की पेशवाई भव्य स्वरूप में माँ शीतला माता मंदिर से प्राम्भ हुई। पेशवाई नगर भ्रमण के बाद सन्यास रोड स्थित अटल अखाड़े की छावनी में सम्पन्न होगी। अटल अखाड़े की पेशवाई के संबंध में अखाड़े के श्रीमहंत बलराम भारती ने बताया कि आज निकलने वाली पेशवाई भव्य और दिव्यता लिए होगी, जिसमें अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर सहित सभी महामंडलेश्वर शामिल रहेंगे। वहीं अटल अखाड़े से श्री महंत सत्यम गिरी ने बताया कि किसी भी अखाड़े की पेशवाई का सबसे मुख्य आकर्षण उनके नागा साधु-संत होते हैं, उन्होंने बताया कि पेशवाई में हमारे आचार्य महामंडलेश्वर विश्वात्मानंद सरस्वती के साथ सभी मंडलेश्वर शामिल रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि पेशवाई में बैंड-बाजे, घोड़े हाथी भी शामिल रहेंगे। पेशवाई के रूट के बारे में उन्होंने बताया कि कोविड के सभी नियमों का पालन करते हुए पेशवाई शिवशक्ति पीठ से प्रारंभ होकर श्रीयंत्र मंदिर से होती हुई बूढ़ी माता मंदिर से होकर, देशरक्षक तिराहे से कनखल झंडा चौक से श्री महानिर्वाणी अखाड़े के आगे से निकलकर बंगाली मोड़ होते हुए जगद्गुरु आश्रम से मुड़कर नगर भ्रमण्ड करते हुए सन्यास रोड स्थित अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी।