ब्राह्मण समाज के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा -पंडित अधीर कौशिक।


हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित कर कथा वाचक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विचार रखे। इस अवसर पर भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत करने वाले कथावाचक को पुलिस को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि इस तरह की मानसिकता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कथावाचक ने माफी तो मांगी है, लेकिन वह भी घमंड में मांगी है। पुलिस प्रशासन को ब्राह्मण समाज की मांग को ध्यान में रखते हुए कथावाचक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से ब्राह्मण समाज इस प्रकरण को लेकर गुहार लगाएगा। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। मंगलवार को भी गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। हर की पैड़ी से हरिद्वार कोतवाली तक आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

इस अवसर पर आचार्य आनंद बल्लभ पांडे, राजेश चंद्र जोशी, दिनेश उपाध्याय, सुमित, आदर्श तिवारी, गायत्री, रवि भट्ट, महेश कॉलोनी, हेमराज जोशी, चक्रधर भदोला, हीरा जोशी, अजय घनसाला, दिनेश बाली, लव भारद्वाज, प्रकाश पांडे, आचार्य गिरीश मिश्रा, शुभम भारद्वाज, अंकित शर्मा, आचार्य विष्णु पंडित, अस्तिम शर्मा, विष्णु गौड़, अर्णव शर्मा, सुमित शर्मा, शुभम भारद्वाज सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!