चित्रकला एवं संस्कृति के क्षेत्र में गरिमा चड्ढा को इंडिया अचीवर्स अवॉर्ड…

नई दिल्ली। संसद मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में 14 दिसंबर 2025 को इंडिया अचीवर्स अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में उत्तराखंड से चयनित प्रसिद्ध पेंटिंग आर्टिस्ट गरिमा चड्ढा को चित्रकला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उनके 25 वर्षों के समृद्ध अनुभव, समर्पण और उल्लेखनीय योगदान के लिए इंडिया अचीवर्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए गरिमा चड्ढा का चयन होना राज्य के लिए गौरव का विषय है।
कार्यक्रम का आयोजन आर.वी. ग्रुप एवं डार्क रोज द्वारा किया गया, जबकि आयोजन का सफल प्रबंधन सूत्रा इवेंट्स ने संभाला। समारोह में पटना की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू नवगीत, भारत इकोटेक के प्रबंध अधिकारी डॉ. नवीन राठौर, मिसेज नॉर्थ एशिया अर्थ 2017 वर्षा चौहान, जीके इंटरनेशनल डीजल के सीईओ गोपाल कृष्ण खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सम्मान प्राप्त करने पर गरिमा चड्ढा ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी भारतीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी।

