राजाजी टाइगर रिजर्व के इस रेंज में नियमो को ताक पर रखकर किया जा रहा है सड़क का निर्माण, देखें वीडियो
गबर सिंह
घट्टू घाट। यमकेश्वर तहसील क्षेत्र के घट्टू घाट में राजाजी नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क में अवैध रूप से 20 फीट की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिस राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क एरिया में एक पत्थर भी बिना अनुमति के एक फावड़ा भी नहीं मार सकते है। उस टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज में हो रहे सड़क के निर्माण ने पार्क प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों की माने तो पार्क प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से ऋषिकेश के प्रसिद्ध कारोबारी के एक रिजॉर्ट को फायदा पहुंचाने के लिए इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
हमारे संवाददाता ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह निर्माण बिना किसी एनओसी और अनुमति के किया जा रहा है । ये सड़क एक रिजॉर्ट को लाभ पहुंचाने के लिये किया जा रहा है।
गौहरी रेंज के रेंजर ने कहाँ
गौहरी रेंज के रेंजर धीर सिंह से जब इस सड़क निर्माण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह गांव की पुरानी सड़क है, जिस पर किसी पंवार द्वारा रिपेयर कराए जाने की जानकारी मिली है। स्टाफ को बेचकर स्थिति का जानकारी जुटाई जा रही है, उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण रुकवा दिया है।