हरिद्वार की इस कोतवाली में भी हुई महिला की फर्जी गुमशुदगी की रिपोर्ट, जानिए…
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में भी एक फर्जी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। फर्जी गुमशुदगी थाना कोतवाली लक्सर मे दिनांक 29.8.2022 में रवि सहगल पुत्र ओमप्रकाश सिमली लक्सर जिला हरिद्वार ने यह कहकर लिखवाई मेरी पत्नी काजल और मेरी पुत्री वर्णिका सहगल दिनांक 29.8.2022 की सुबह लगभग 05:00 बजे जब वह शौच करने के लिए गया था तो उसने वापस आकर देखा कि उसकी पत्नी और पुत्री दोनों घर से गायब हैं, आसपास देखा, रिश्तेदारी में फोन करके जानकारी ली, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया घर से कुछ जेवर व नकद ₹7000 भी गायब हैं यह कहकर कोतवाली लक्सर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जिसकी कोतवाली लक्सर द्वारा तत्काल जांच कराई गई तो यह पाया कि लड़की अपने माता-पिता के घर पर है और रवि और उसकी मां ही काजल को छोड़ने के लिए उसकी पुत्री वर्णिका सहित जगजीतपुर जिला हरिद्वार गए थे और उसके बाद रवि सहगल ने अपनी पत्नी काजल के खिलाफ लक्सर परिवार न्यायालय में एक मुकदमा तलाक के संबंध में काजल के खिलाफ दायर किया जिसमें अब तारीख 14 अक्टूबर 2022 है। जब काजल को यह नोटिस 23 तारीख में मिला तो उसने उस नोटिस में जो एफिडेविट के साथ था उसमें लिखा हुआ था 29.8.2022 में घर से अपने कपड़े उठाकर काजल अपनी पुत्री को साथ लेकर रवि की मां को मारपीट करके, गाली गलौज करके, रवि के पास रखे ₹7000 और रवि की माता के जेवर करीब डेढ़ लाख रुपए उठाकर घर से चली गई और जाते समय यह धमकी दी, कि अब कोर्ट का नोटिस भिजवाऊंगी और तुम सब को जेल भी भिजवाऊँगी।
इस संबंध में जब यह जानकारी काजल को हुई तो उसने अपने एडवोकेट अरुण भदोरिया से संपर्क किया और दोनों बातों की जानकारी दी तो एडवोकेट अरुण भदोरिया ने रवि सहगल को झूठी गुमशुदगी दर्ज कराए जाने की बाबत और इंस्पेक्टर कोतवाली लक्सर को झूठी शिकायत रवि सहगल द्वारा गुमशुदगी की षड्यंत्र की बाबत व हत्या होने के अंदेशे को देखते हुए दर्ज कराए जाने की बाबत सक्षम धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने के लिए नोटिस भेजा है। हाल में ही एक घटना अंकिता भंडारी की झूठी गुमशुदगी जाने की बाबत उसकी हत्या का षड्यंत्र साबित हुआ। गुमशुदगी फर्जी लिखाई जाने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो इस संबंध में कानूनी नोटिस काजल की ओर से उनके वकील द्वारा कोतवाली लक्सर को और रवि सहगल को भेजा गया है।