हरिद्वार की इस कॉलोनी में कुत्ता घुमाने को लेकर हुई रार, गोली मारने की धमकी…
हरिद्वार। हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र की आनंदम सिटी में रहने वाली मोनिका सैनी ने तहरीर देकर कुत्ता घुमाने पर कुत्ते को गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मोनिका सैनी अपने कुत्ते को कॉलोनी में घुमा रही थी तभी कुछ व्यक्ति उनके घर के सामने आकर गाली-गलौज और धमकी देने लगे, धमकी दी गई कि अगर तुम्हारा कुत्ता घर के सामने दिखाई दिया तो गोली मार देंगे, उसी दौरान आरोपियों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की, सूचना पाकर आनन-फानन में पहुंची पुलिस से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज चेक कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।