हरिद्वार के इस क्षेत्र में 15 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
ब्रेकिंग हरिद्वार…
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर रिहायशी क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची वन प्रभाग हरिद्वार की क्विक रिस्पांस टीम ने अजगर को बमुश्किल काबू किया और अपने साथ ले गई।
वन प्रभाग हरिद्वार को सूचना मिली कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में एक विशालकाय अजगर निकल आया है।
सूचना के आधार पर तत्काल स्नेक मैन तालिब को मौके पर रवाना किया गया, जिसके बाद तालिब ने एक घर के पास स्थित झाड़ियों से करीब 15 फीट लंबा अजगर पकड़ा। अजगर को काबू करने में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।