गणतंत्र दिवस की परेड में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित…
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित शानदार भव्य परेड के उपरांत उत्तराखंड सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत विभागाध्यक्ष शरीर रचना/ इंडियन रेडक्रॉस सचिव प्रोफेसर (डॉ.) नरेश चौधरी को समर्पित उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ. नरेश चौधरी को उनके मूल दायित्वों के अतिरिक्त जब भी उनको जनपद प्रशासन द्वारा चुनौतीपूर्ण अन्य कार्य दिए जाते हैं, तो वह सभी कार्य डॉ. नरेश चौधरी द्वारा बड़ी कर्मठता एवं समर्पित होकर उत्कृष्ट रूप से संपन्न कराए जाते हैं। डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किया जाना उनके लिए तो प्रेरणा स्रोत है। अपितु अन्य अधिकारियों को भी उनसे प्रेरणा मिलेगी। जिससे वे भी अपने मूल दायित्वों के साथ अतिरिक्त कार्यों को संपन्न कराने के लिए अग्रसर रहें। डॉ. नरेश चौधरी वास्तव में इस प्रकार पावन अवसरों पर सम्मान प्राप्त करने के सच्चे हकदार हैं। डॉ. नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा एवं ऊर्जा प्राप्त होती है। एवं इसके अतिरिक्त जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह तो मेरे लिए अतुलनीय है। डॉ. नरेश चौधरी ने सभी अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब भी मुझे अपने मूल दायित्वों के अतिरिक्त प्रशासनिक कार्य एवं सामाजिक कार्य करने का अवसर मिलता है तो अग्रणी होकर सहर्ष स्वीकार करता हूं। और उन सभी कार्यों को उत्कृष्ट रूप से संपन्न करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि एवं पूंजी है। जिसको अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतक मुझे शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित करते हैं। डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल ने विशेष रूप से बधाई दी।