पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर कनखल के नामचीन उद्योगपति एवं समाजसेवी से 05 लाख की ठगी, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कनखल के रहने वाले समाजसेवी और उद्योगपति सुधीर गुप्ता के साथ पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलवाने के नाम पर 05 लाख की ठगी का मामला सामने आया है, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कनखल के मोहल्ला लाटोवाली, निवासी सुधीर गुप्ता का कार्यालय दिल्ली देहरादून हाईवे पर हरी गंगा अपार्टमेंट में है। सुधीर गुप्ता ने बताया कि उन्हें पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेना था। उनकी मुलाकात बहादराबाद कि रघुनाथ रेजिडेंसी सोसायटी में रहने वाले ओमवीर सिंह से हुई, ओमवीर सिंह ने अपने आप को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय का अधिकारी बताया। ओमवीर ने मंत्रालय की मोहर और कुछ ऑफिशियल दस्तावेज़ भी दिखाएं, जिसके बाद सुधीर गुप्ता को ओमवीर पर विश्वास हो गया, ओमवीर ने लाइसेंस दिलवाने के बदले ₹500000 उनसे ठग लिए, ओमवीर ने सुधीर गुप्ता के साथ एक नोटरी एग्रीमेंट भी कराया, लेकिन बाद में पता चला कि सुधीर गुप्ता के साथ फर्जीवाड़ा हो गया है। ओमवीर पेट्रोलियम मंत्रालय में अधिकारी नहीं है जब ओमवीर से सुधीर गुप्ता ने पैसे मांगे तो ओमवीर ने जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत सुधीर गुप्ता ने पुलिस से की थी पुलिस ने उस पर कार्यवाही नहीं की, अब कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।