स्कूल में शिक्षक ने कैंची से काट दिए कई छात्रों के बाल, गिरफ्तार…

भगवानपुर / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

भगवानपुर / हरिद्वार। भगवानपुर थाना पुलिस ने एक शिक्षक को छात्रों के बाल काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक अशोक स्कूल में शराब पीकर आया करता था, जिसकी शिकायत बच्चों ने अपने परिजनों से की थी, परिजनों ने स्कूल में आकर कई बार शिक्षक को समझाया था लेकिन शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, सोमवार को शिक्षक द्वारा कई छात्रों को कक्षा में बंद करके उनके बाल काट दिए गए, जिसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को वादी ज्ञान सिंह पुत्र बाबूराम निवासी करौंदी, जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि राजकीय जूनियर हाई स्कूल ग्राम करौंदी में एक सहायक अध्यापक कार्यरत है जिसका नाम अशोक सैनी है जो विद्यालय में रोजाना शराब पीकर आता है एवं बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करता है, जिसको इस बात को लेकर गांव के लोगों द्वारा समझाया भी गया था, उसके बाद भी अशोक सैनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया कल सोमवार को विद्यालय में अशोक सैनी द्वारा अक्षय पुत्र जोगिंद्र, रविदत्त पुत्र ज्ञान सिंह, आशु पुत्र बबलू, हिमांशु पुत्र बबलू, बसंत पुत्र सुभाष, शुभम पुत्र प्रमोद, कन्हैया पुत्र नरेश, दीपक पुत्र रामपाल को जबरन पकड़कर सभी बच्चों के मुंह में कपड़ा बांधकर बच्चों के बाल काटे गए एवं स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिए गए और सभी बच्चों को डराया-धमकाया गया कि यदि तुमने बाहर बताया तो तुम्हारे पेट में कैंची दे दूंगा के सम्बन्ध में दी गयी, जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 787/2022 धारा 342/504/506 भादवि व 11/12 पोक्सो अधि. पंजीकृत किया गया।

जिसके बाद कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अशोक सैनी पुत्र स्व. राज सिंह निवासी गली न. 08 कृष्णा नगर, थाना गंगनहर, हरिद्वार को करौन्दी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट निकट कबाडी की दुकान के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि. को माननीय न्यायालय के समक्ष के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त…
1- अशोक सैनी पुत्र स्व. राज सिंह निवासी गली न. 08 कृष्णा नगर, थाना गंगनहर, जनपद हरिद्वार।

बरामद सामान विवरण…
1- एक पन्नी के अन्दर बा
2- एक टूटी हुई कैंची।

पुलिस टीम का विवरण…
1- उ.नि. दीपक चौधरी, थाना भगवानपुर।
2- म.उ.नि.गीता चौहान, थाना भगवानपुर।
3- म.उ.नि. अंजना चौहान, थाना भगवानपुर।
4- का. देवेन्द्र, थाना भगवानपुर।
5- का. रविदत्त, थाना भगवानपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!