सजनपुर पीली गांव में भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर किया कब्जा, हाईवे और पुरानी हरिद्वारी रोड की जमीन कब्जा कर बना दिए पक्के निर्माण, मुख्यमंत्री से शिकायत…
हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र के सजनपुर पीली गांव में भू-माफिया द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। भू-माफिया ने हाईवे की जमीन और पुराने हरिद्वार रोड की जमीन पर अवैध कब्जा करके पक्के निर्माण कर दिए हैं। कुछ भू-माफियाओं ने आवासीय पट्टे पर कमर्शियल निर्माण बनाकर व्यापारिक गतिविधियां की जा रही है।
शिकायत…
गांव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश ने इस सब की शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की है पहले भी ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक बार फिर ग्रामीणों को उम्मीद जगी है, सरकारी जमीन पर कब्जा खाली कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को एक बार फिर शिकायत की गई है।