राजनीति में, मैं अभी इंटर का छात्र -पुष्कर सिंह धामी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज का शनिवार को प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में आयोजित प्रथम संन्यास समारोह में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, महामंत्री जूना पीठाधीश्वर सहित शीर्ष संतो ने पहुंच कर कैलाशानंद गिरी को शुभकामना और मंगलकामनाएं दी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जगतगुरु आश्रम में आयोजित प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में शिरकत की।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि नए साल की शुरुआत साधु-संतों के आशीर्वाद से हुई है। साधु-संतों की अपेक्षा पर उनकी सरकार हमेशा खरी उतरेगी और उनका प्रयास है कि आने वाले समय वो उत्तराखंड को देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित हो। कार्यक्रम में स्वामी कैलाशानंद गिरी की सन्यास दीक्षा का एक साल होने पर उन्होंने कहा कि कैलाशानंद गिरी जी की सन्यास दीक्षा का 01 साल हुआ है, वह भी अभी राजनीति में इंटर के छात्र हैं उन्होंने कहा कि लोग उनसे कहते हैं कि आपने बहुत अच्छा काम किया लेकिन आपको बहुत कम समय मिला। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहता हूं कि पार्टी ने मुझे यह अवसर प्रदान किया है अगर जनता जनार्दन और संतों का आशीर्वाद रहेगा तो मुझे पूरा समय भी जनता की सेवा करने के लिए मिलेगा।
इस मौके पर जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, जगतगुरु राजराजेश्वरम महाराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, महामंत्री हरि गिरि महाराज, युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज, महामण्डलेश्वर हरिचेतनानंद गिरी महाराज, प्रेम गिरी महाराज, आचार्य बालकृष्ण महाराज, सतपाल ब्रह्मचारी, चिदानंद मुनि, कमलदास, ललितानंद महाराज, महेश पुरी महाराज, कश्मीर सिंह भूरीवाले, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट सहित बड़ी संख्या में संतगण और भक्तों ने मौजूद रहकर अपनी शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं दी।