हरिद्वार में मंत्री सतपाल महाराज ने झांकी मानसखंड को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, प्रदेश भर में घुमाई जा रही है झांकी, देखें वीडियो…
हरिद्वार। गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की संस्कृति को दिखाने वाली झांकी मानसखंड को पहला स्थान मिला था। वहीं अब मानसखंड झांकी को पूरे प्रदेश में घुमाया जा रहा है। हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने झांकी को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। मानसखंड झांकी को 03 दिनों तक हरिद्वार जिले की सभी तहसीलों में घुमाया जाएगा। उसके बाद झांकी दूसरे जिले के लिए रवाना होगी। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि झांकी में उत्तराखंड प्रदेश की संस्कृति और विशेषताओं को दर्शाया गया है।