हरिद्वार में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, बेकाबू होता जा रहा है खनन का खेल, देर रात प्रशासन ने की कार्रवाई, जानिए…
हरिद्वार। हरिद्वार में खनन माफियाओं के हौसले इन दिनों बुलंद हैं, बेखौफ माफिया दिन-रात नदियों का सीना चीर रहे हैं, प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई भी ना काफी साबित हो रही है ।
जिला प्रशासन की टीम श्यामपुर क्षेत्र में कार्रवाई करता है तो खनन माफिया शिवालिक नगर क्षेत्र में हावी हो जाते हैं और तब उधर कार्रवाई होती है तो बिशनपुर और भोगपुर क्षेत्र में हावी हो जाते हैं।
देर रात खनन अधिकारी और एसडीएम हरिद्वार द्वारा रोशनाबाद क्षेत्र में नदियों में किया जा रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर ट्राली सीज की गई। रेकी करने वाली दो गाड़ी भी प्रशासन ने सीज की हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा फिर भी लगातार खनन माफिया नदियों का सीन चीरकर अवैध खनन कर रहे हैं।