राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला के साथ समस्त प्राध्यापकों ने सुनी मन की बात…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रविवार को राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” के 100वें संस्करण को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला के साथ समस्त प्राध्यापक गणों ने श्रवण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा बताया गया की प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 100वे संस्करण को आज पूरा देश सुन रहा है और इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारतीय सभ्यता संस्कृति, पर्यावरण की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचारों को साझा किया।
इस मौके पर डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. प्रियंका परमार, डॉ. निविंध्या शर्मा, डॉ. प्रमिला विश्वास, विवेक उपाध्याय, आदित्य गौड़ आदि उपस्थित रहे।