मामूली कहासुनी में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के सिर पर सरिये से किया जानलेवा हमला, लहूलुहान कर हुआ फरार, जानिए मामला
हरिद्वार के थाना सिडकुल क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक द्वारा अपनी प्रेमिका पर बेरहमी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आशिक ने अपनी विवाहिता प्रेमिका पर सरिये से कई वार किए और महिला को अधमरा छोड़ फरार हो गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना सिडकुल के इंचार्ज प्रमोद उनियाल ने बताया कि रेनू मिश्रा जिला शाहजहांपुर की रहने वाली है जो फैक्ट्री में काम करती है जिला शाहजहांपुर का रहने वाला मृदुल कुमार भी सिडकुल में काम करता है रेनू शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं दोनों सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान में अलग-अलग रहते हैं महिला का पति भी फैक्ट्री में काम करता है बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मृदुल कुमार ने रेनू के सिर पर सरिए से ताबड़तोड़ वार किए और उसे घायल कर फरार हो गया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है