चारधाम यात्रा में अवैध रूप से हो रहा है गाड़ियों का संचालन, ट्रेवल्स व्यवसायियों ने एआरटीओ को पकड़वाई बाहर की 20-25 गाड़ियां, जानिए…
हरिद्वार। चारधाम यात्रा में अवैध रूप से बाहर की गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। जिस पर विभाग अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। लगातार ट्रेवल्स कारोबारी द्वारा विभाग को सूचना देकर कार्यवाही करवाई जा रही है, जबकि यह कार्य विभाग को स्वयं करना चाहिए। बुधवार को पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर वेलफेयर सोसाइटी एंड टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन दोनों यूनियन ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए भूपतवाला के एक आश्रम में एआरटीओ को बुलाकर बाहर की 20-25 गाड़ियों को पकड़वाया।
परिवहन महकमें की लापरवाही के चलते राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लग रही है… दरअसल चारधाम यात्रा के लिए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कई यात्री वाहन चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को ले जा रहे है… बिना टैक्स चुकाए इन बाहर के वाहन से न केवल सरकार को करोड़ों का घाटा हो रहा है… बल्कि पहाड़ी रास्तों की सही से समझ ना होने से यात्रियों की जान भी खतरे है। हरिद्वार में बुधवार को ट्रैवल व्यवसायियों की शिकायत पर भूपतवाला के एक आश्रम में पहुंची एआरटीओ रश्मि पंत ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त किया। टैवल्स व्यवसाई हरिद्वार में आरटीओ अधिकारी की तैनाती और स्थानीय ट्रैवल व्यवसायियों को प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं। उधर मौके पर पहुंची एआरटीओ ने कार्रवाई की बात कही है।
सुनील जायसवाल, अध्यक्ष, पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर वेलफेयर सोसाइटी हरिद्वार।
इस मौके पर पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर वेलफेयर सोसाइटी हरिद्वार के अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान अवैध रूप से लगातार बाहर की गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, उनके द्वारा लगातार एआरटीओ को सूचना देकर गाड़ियों को पकड़वाया जा रहा है, आज बुधवार को उनके द्वारा एआरटीओ को बुलाकर भूपतवाला के एक आश्रम से 20-25 गाड़ियों को पकड़वाया गया है उन्होंने बाहर से आकर चारधाम यात्रा में संचालित हो रही गाड़ियों पर अंकुश लगाने की विभाग से मांग की है, उन्होंने कहा है कि स्थानीय व्यवसाई परेशान है और बाहर के लोग चांदी काट रहे हैं जिस पर रोक लगाना बहुत आवश्यक है। एआरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई पर उन्होंने एआरटीओ का धन्यवाद भी किया।
पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर वेलफेयर सोसाइटी हरिद्वार अध्यक्ष सुनील जायसवाल, सचिव जग लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष सोम प्रकाश चौहान, विवेक चौहान, मुकेश गिरी, टैक्सी-मैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश भाटिया, संजय शर्मा, इकबाल सिंह, विजय शुक्ला, राजीव अग्रवाल, चेतन, अरविंद खनेजा, मुकेश, हरीश राणा आदि लोग मौजूद रहे