एचआरडीए ने जीता आरक काॅर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट, जानिए…
हरिद्वार। आरका क्रिकेट अकादमी द्वारा हरिद्वार क्रिकेट क्लब मैदान पर आयोजित आरका गोल्ड कप कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच शुक्रवार को एचआरडीए और हरिद्वार सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एचआरडीए की टीम ने 20 ओवर में 133 रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स 20 ओवर में 09 विकेट खो कर 130 रन बना पायी।
एचआरडीए की ओर से अंशुल सिंह ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। हरिद्वार सुपर किंग्स की ओर से कन्हैया ने 03 विकेट लिए। 04 ओवर में 11 रन देकर 07 विकेट लेने वाले एचआरडीए के गेंदबाज विशाल सैनी मैन ऑफ द मैच चुने गए। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और पुरूस्कार वितरित किए।
महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं। वहीं टीम भावना व आपसी सद्भाव भी बढ़ता है। डॉ. विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिद्वार की कई क्रिकेट प्रतिभाएं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर मिहिर दिवाकर, संजीव चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।