जनहित में हरिद्वार में हाइटेक पार्कों का निर्माण करवाये एचआरडीए -सुनील सेठी।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ.ललित नारायण मिश्रा से मुलाकात कर हरिद्वार की जनता के हित में उतरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, कनखल में खाली स्थानों पर बड़े हाइटेक पार्कों के निर्माण के साथ-साथ पूर्व में बने पार्कों के जीणोद्धार की मांग को ज्ञापन सौंपा, साथ ही उतरी हरिद्वार एवं मध्य हरिद्वार में आस्था पथों पर सुरक्षा दृष्टिकोण कैमरों की व्यवस्था की मांग की।

सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार में बहुत सी जगह खाली पड़ी हैं, जिस पर जनहित में अत्याधुनिक पार्कों का निर्माण होना चाहिए जिससे हरिद्वार में हरित शहर के साथ-साथ बुजुर्गों, बच्चों को खेलने एवं टहलने के लिए एक अच्छे पार्क की व्यवस्था भी मिल सके। जिसमे सुरक्षा के दृष्टिकोण कैमरों की व्यवस्था के साथ अत्याधुनिक विश्राम पट होने चाहिए। पिछले कई वर्षों से शहर में पार्कों के निर्माण की मांग जनता करती आ रही है, लेकिन जो पार्क है उन पर भी कई जगह कब्जे हो गए हैं, तो कई जगह पार्कों में अनिमितताओं की वजह से उनका उपयोग नही हो पा रहा है, ऐसे पार्कों में समुचित पथ प्रकाश की व्यवस्था के साथ हरित पार्कों का निर्माण होना चाहिए।

महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि ऐसे अत्याधुनिक पार्कों की जरूरत हरिद्वार की जनता को है जिसका उपयोग हो सके, जिसमे समय-समय पर समुचित रख-रखाव के साथ उनकी देखभाल हो सके। हरिद्वार में लगातार बढ़ते निर्माणों के कारण अब खाली पड़ी जमीनें भरती जा रही हैं, समयानुसार सरकारी उपयोगी जमीनों का लाभ जनता को मिलना चाहिए।

सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र ने जल्द से जल्द निरीक्षण कर पूर्व निर्माणधीन पार्कों का सौन्दर्यकरण एवं नए पार्कों के निर्माण की बात का आश्वाशन देते हुए हरिद्वार हित में जनता के लिए पार्कों का निर्माण करवाये जाने की बात कही।

ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, देशराज शर्मा, मुकेश कुच्छल, राजेश भाटिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!