महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिह ने डॉ. नरेश चौधरी को किया सम्मानित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्यों के साथ सामाजिक सेवा में भी समर्पित भावना से किये गये उत्कृष्ठ कार्यो के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया।
महामहिम राज्यपाल गुरुमीत सिंह ने कहा कि अपने मूल दायित्वों का निर्वहण प्रत्येक व्यक्ति करता है। परन्तु जो व्यकि अपने मूल कार्यों के साथ-साथ, सामाजिक सेवा में भी समर्पित है विशेष रूप से सम्मान की श्रेणी में आता है। डॉ. नरेश चौधरी इसके अच्छे उदाहरण हैं, इस प्रकार के सम्मानित होने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन मिलता है। जिससे वह और अधिक सेवा भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित होकर हमेशा अग्रसर रहेगा। साथ ही साथ अन्य स्वयंसेवकों को भी उत्कृष्ठ कार्यों को करने की प्रेरणा मिलेगी।
आचार्य बालकृष्ण कुलपति पतंजलि योगपीठ ने भी डॉ. नरेश चौधरी के सराहनीय कार्यो को प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं भी विगत वर्षो से डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किये उत्कृष्ठ कार्यो का गवाह हूं। डॉ. नरेश चौधरी को जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जो भी दायित्व दिये जाते हैं उन सभी को डॉ. नरेश चौधरी मनोयोग से करते हैं और सामाजिक सेवा में हमेशा अग्रणी रहते है। पंचायती बडा उदासीन अखाड़ा के महन्त रघुमुनि ने डॉ. नरेश चौधरी द्वारा कुम्भ मेले के दौरान कोरोना काल तथा वैक्सीनेशन में की गयी समर्पित सेवा के विशेष रूप उल्लेख करते हुए प्रसंशा की।
पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने भी डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किये सराहनीय कार्यो को भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि डॉ. नरेश चौधरी ने समाज के सच्चे समर्पित सेवक के रूप अपनी विशेष पहचान बनाया है। इसके लिए वह सम्मान प्राप्त करने के हकदार है।
डॉ. नरेश चौधरी, को सम्मनित होने पर महन्त दामोदर दास, महन्त कमलदास, महामंडलेश्वर सन्तोषानंद, कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय डॉ. दिनेश शास्त्री ,कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो.(डॉ.) सुनिल कुमार जोशी, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकार प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा ने विशेष बधाई दी।