हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने मिलजुल कर मनाया रमजान का आखिरी रोजा…
हरिद्वार। रमजान माह का मुस्लिम समुदाय में बहुत बड़ा और ख़ास महत्त्व होता हैं। इस पूरे महीने में रोज़े रखे जाते हैं, खुदा की इबादत की जाती है।
माहे रमज़ान का आज आख़िरी रोज़ा था और साथ ही आज अलविदा जुमा याने शुक्रवार भी था। रमजान के इस अलविदा शुक्रवार में पड़ने वाले आखिरी रोजे को हिंदू मुस्लिम भाइयों ने मिल जुल कर मनाया। हरिद्वार ज्वालापुर के कोटरावान में हिंदू परिवारों ने मुस्लिम परिवारों की रोज़ा इफ़्तारी कराई और एक दूसरे को खजूर फ्रुट खिलाकर प्यार मोहब्बत का पैग़ाम भी दिया। हिन्दू बहनों ने अपने मुस्लिम भाइयों के लिए लज़ीज़ व्यंजन तैयार किए, आख़िरी रोज़े में सबने मिल जुलकर रोज़ा इफ़्तारी भी कराई।
इस मौके पर पुनीत शर्मा, लक्की पाहवा, पंकज शर्मा, भोला, संजय शर्मा, सहित सभी कालोनी वासियों का मानना है एक दूसरे से मिलकर ही मन प्रसन्न रहता है और एक दूसरे की सेवा करना ही इंसानियत कहलाती है। रोजा इफ्तार में मौजूद वरिष्ठ टीवी पत्रकार राव शफात अली के साथ समाजसेवी राव नजमुल, राव नसीम राव मुजकिर, राव सोनू, राव राहुल, राव रोहिल, राव सलमान, राव आरिज़ जमींदार ने शिरकत की।
इस मौक़े पर रोज़ादारो ने कहा कि कोटरावान कॉलोनी में सभी हिंदू-मुस्लिम परिवार मिल-जुलकर मोहब्बत से रहते हैं और एक दूसरे के सुख-दु:ख में हमेशा दिन-रात साथ खड़े रहते हैं।
रोज़ा इफ्तार के लिए सभी रोजदारों ने हिन्दू भाइयों को बहुत धन्यवाद दिया।