तेज़ रफ्तार का कहर, पोल से टकराई कार, नशे में था ड्राइवर, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। कनखल थाना क्षेत्र के देश रक्षक चौक के पास देर रात एक कार होर्डिंग के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर नशे में था जो रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार से नियंत्रण खो बैठा। घटना देर रात घटी जब सड़क पर आवाजाही कम थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर होने के बाद कार ड्राइवर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी को चोट नहीं आई है।