हाईकोर्ट का अधिवक्ता गिरफ्तार, जानिए मामला
हरिद्वार ।ज्वालापुर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में हाई कोर्ट के अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जनवरी माह में जमालपुर कला के रहने वाले जमशीद हसन ने अधिवक्ता नवाब अब्बासी निवासी ईदगाह रोड ज्वालापुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था । आरोप था कि नवाब अब्बासी ने शारदा नगर स्थित जमीन को वक्फ बोर्ड अधिग्रहण करने की बात बताई थी और खुद को वक्फ बोर्ड से जुड़ा बताकर जमीन का अधिग्रहण बचाने के नाम पर ₹300000 ठगे थे, जिसके बाद पुलिस ने नवाब अब्बासी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने नवाब अब्बासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है