नव निर्वाचित मसूरी पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी का अभिनंदन समारोह किया गया आयोजित…

उत्तराखण्ड / मसूरी। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश मसूरी कि ओर से आयोजित सम्मान समारोह में निकाय चुनावों में मसूरी नगर पालिका परिषद चुनाव का जनादेश स्वीकार करते हुए संगठन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखंड प्रदेश की शाखा मसूरी की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड पूर्व पार्षद विकास चौहान के नेतृत्व में एकत्रित होकर मसूरी नगर पालिका परिषद की नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीरा सकलानी का स्वागत कार्यक्रम नागरिक अभिनंदन समारोह पालिका सभागार में आयोजित कर संपन्न किया गया। युव जन समाज के पदाधिकारियों के द्वारा नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीरा सकलानी को सम्मान पत्र देकर, शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया एवं साथ ही मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष, चुनाव संचालन समिति के संयोजक रजत अग्रवाल का भी युव जन समाज संगठन की ओर से सम्मान समारोह किया गया। रजत अग्रवाल को पदाधिकारियों के द्वारा शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर माला पहनना कर सम्मानित किया गया। मसूरी विधायक, उत्तराखण्ड सरकार में केबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि मोहन पेटवाल एडवोकेट का भी युव जन समाज संगठन के द्वारा सामाजिक स्तर पर समान किया गया। मोहन पेटवाल एडवोकेट का भी शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान मसूरी की प्रमुख समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र ज्ञापन नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीरा सकलानी को सौंपा गया उनके कार्यालय पालिका में जाकर नगर पालिका सभागार में पत्र देकर एवं अंग वस्त्र शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
उसके बाद मसूरी कोतवाली में जाकर नव नियुक्त शहर कोतवाल साहब संतोष कुंवर का स्वागत कार्यक्रम कोतवाली थाना मसूरी में जाकर उनको शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर किया गया।
उसके तद्पश्चात ही नगर पालिका परिषद मसूरी के वार्ड नंबर 10 के नव निर्वाचित सभासद सचिन गुहेर जो युव जन समाज संगठन के जिला मीडिया प्रभारी हैं उनका स्वागत उनके वार्ड नं दस के अंतर्गत बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी को मूर्ति के निकट मसूरी में जाकर किया जाएगा, जिसमें सभी कार्यक्रम में युव जन समाज संगठन के पदाधिकारीगण के द्वारा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद विकास चौहान पूर्व सलाहकार सदस्य ऊर्जा मंत्रालय उत्तराखण्ड सरकार के नेतृत्व में एकत्रित होकर किया गया। भरत लाल, राम पाल भारती, रमेश लाल, विनय कुमार, पूजा ढींगरा, प्रताप सिंह, दिलहर, पूजा बहनवाल, फूलवती देवी, आशा थापा,  राजेश शर्मा, सलीम अहम, मुकेश बहनवाल, संदीप कंडारी, मुकेश बहनवाल, विकास शर्मा, सुनीता यादव, बबीता सक्सेना, डॉ.अंकुर भारती, प्रियांशु लाल, जैकी कुकरेजा, अजय कुमार, विजय कुमार, सुनीता, विकास आदि व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!