हरिद्वार में आंधी तूफान से भारी नुकसान, पेड़ गिरने से छोटा हाथी दबा, इस आश्रम की दीवार ढही, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में मंगलवार शाम को आए आंधी-तूफान के बाद आई बारिश से जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं इस आंधी-तूफान से शहर में कई जगह बड़ा नुकसान भी हुआ है। कनखल देशरक्षक तिराहे से आगे चलकर एसबीआई बैंक के पास एक बड़ा पेड़ आंधी से उखड़ कर सड़क पर गिर गया, जिसके नीचे एक छोटा हाथी लोडर दब गया और एक बिजली का पोल भी उखड़ गया है।
इसके अलावा दादूबाग के सामने शुकदेव कुटी की दीवार ढह गई, गनीमत रही की किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।