सिटी स्पोर्ट्स सेंटर को स्पोर्ट्स विलेज के रूप में विकसित कर रहा है हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण
– हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण खेलों और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। भल्ला इंटर कॉलेज स्टेडियम के सामने बने सिटी स्पोर्ट्स सेंटर को स्पोर्ट्स विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां करीब 15 करोड़ की लागत से खिलाड़ियों के लिए कई नई सुविधा शुरू की जायेंगी। एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन स्पोर्ट्स विलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अंशुल सिंह ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने जानकारी दी की इन डोर स्टेडियम का विस्तार करते हुए यहां जिम, योगा क्लासेस, फुट सिल कोर्ट लोन टेनिस और कैफेटेरिया जैसी नई फैसिलिटीज शुरू की जायेंगी। बहुत जल्द खिलाड़ी और शहर के आम नागरिक इसका लाभ लेना शुरू करेंगे।