टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए हरिद्वार में मां गंगा से की प्रार्थना…
हरिद्वार। उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। वहीं अब आम लोगों ने भी मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दी हैं। हरिद्वार में सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर टनल में फंसे मजदूरों की सलामती के लिए हरिद्वार में मां गंगा से प्रार्थना की।
कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष वैशाली शर्मा का कहना है कि सरकार लगातार मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है हालांकि कई बाधाओं के चलते अभी तक मजदूर बाहर नहीं निकल सके हैं। इसलिए उन्होंने 41 लोगों के जल्द से जल्द बाहर आने के लिए मां गंगा को दूध और फूल चढ़ाकर प्रार्थना की है।
इस दौरान अनिल कुमार, शेफाली अरोड़ा, पूनम भटनागर, पूजा पाल और संगठन से जुड़े अन्य लोग भी शामिल रहे।