लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखने की हरिद्वार पुलिस ने ली शपथ…
हरिद्वार। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को हरिद्वार पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा जनपद पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइन, जनपद के विभिन्न थाने, कार्यालय एवं शाखाओं में लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला द्वारा एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी/सीओ सदर जितेन्द्र मैहरा, सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर सहित अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई।