मामले की गंभीरता को भाप नहीं पाई हरिद्वार पुलिस, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग हटाकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के गेट पर चढ़कर किया उग्र प्रदर्शन, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय पर आज शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी ने उग्र प्रदर्शन किया। 08 जनवरी को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पर्चा लिक मामले में कल हुई एसटीएफ द्वारा 04 गिरफ्तारियां के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कल ही लोक सेवा आयोग कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था। जिसको हरिद्वार पुलिस प्रशासन या तो भाप नहीं पाया या बहुत हल्के में लिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए लोक सेवा आयोग के मेन गेट पर जा चढ़े और मेन गेट पर चढ़कर उग्र प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदर्शन में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, ग्रामीण के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व मंत्री संजय पालीवाल शहर कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक शर्मा, शहर महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।
वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने भर्तियों की सीबीआई जांच करने की मांग की है , धरने प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके ले गई।