लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस…

हरिद्वार / श्यामपुर। आगामी 22 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाले श्रावण मास कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत बुधवार 05 जून को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से चंडी घाट से चिड़ियापुर तक सड़क, पानी, बिजली, पार्किंग, वन विभाग से संबंधित आवश्यकताओं के संबंध में राजमार्ग, नहर पटरी आदि भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन द्वारा कमियों को शीघ्र पुर पूरा करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया व कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उचित कदम उठाने हेतु संबंधित विभागों को आदेशित किया गया है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर हरिद्वार, सीओ नगर के साथ-साथ जिला पंचायत हरिद्वार, बिजली विभाग, जल संस्थान, वन विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!