हरिद्वार जगजीतपुर में इस जगह बनने जा रहा है हेलीपोर्ट, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार में जल्द ही हेलीपोर्ट बनने जा रहा है। जिला प्रशासन और हेली कंपनी की टीम के संयुक्त निरीक्षण के बाद हेलीपोर्ट के लिए जमीन फाइनल कर दी गई है, हेलीपोर्ट बनने के बाद शहर वासियों के साथ-साथ चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।
हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी होने के साथ चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव है, जहां से हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए जाते हैं, यहां पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ आए दिन कई वीवीआईपी के दौरे होते हैं, खास बात यह है कि जिला प्रशासन के पास अपना कोई हेलीपोर्ट नहीं है जिसकी वजह से भल्ला इंटर कॉलेज, बीएचएल स्टेडियम, रुड़की में बीएजी आदि जगहों पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जाती है। जिसको लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार में हेलीपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश एसडीएम पूरण सिंह राणा को दिए थे। पूरण सिंह राणा ने नागरिक उड्डयन उत्तराखंड विभाग के साथ हेली सेवा कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर कई जगह का निरीक्षण करने के बाद लक्सर रोड पर बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज के पास की जमीन को हेलीपोर्ट के लिए फाइनल कर दिया है। जल्द ही इस जमीन पर हेलीपोर्ट का कार्य शुरू हो जाएगा।