हरेला पर्व। एचआरडीए की ब्रांड एंबेसडर 08 वर्षीय बिटिया यशस्वी शर्मा ने दिया वीडियो संदेश, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। प्रदेश में आज हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हरिद्वार में भी कई संस्थाओं द्वारा हरेला पर्व के मौके पर पौधारोपण किया जा रहा है। एचआरडीए के आयुरप्लांट मिशन की ब्रांड एंबेसडर 08 वर्षीय बिटिया यशस्वी शर्मा ने हरेला पर्व के मौके पर एक वीडियो संदेश जारी किया है, जो बड़ों के साथ बच्चों के लिए बहुत प्रेरणादायक है। यशस्वी शर्मा ने वीडियो संदेश में सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए निवेदन किया है कि वह आज के दिन ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का संकल्प लें, जिससे हमारा पर्यावरण हरा भरा रहेगा और हम सब स्वस्थ रहेंगे।
हरेला पर्व के मौके पर स्कूलों में भी आज छुट्टी रखी गई है, ऐसे में यह वीडियो संदेश उन सभी स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणादायक होंगे जो कोरोना काल में घर पर हैं और हरेला पर्व के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते हैं ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपनी नई और भावी पीढ़ी को तक यह संदेश जरूर पहुंचाएं। आज यशस्वी शर्मा द्वारा एचआरडीके के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र और बीएचईएल के कार्यकारी निदेशक संजय गुलाटी के साथ मिलकर हरेला पर्व के मौके पर त्रिशूल गेस्ट हाउस के पास पौधारोपण भी किया जाएगा।
कौन है यशस्वी शर्मा…
यशस्वी शर्मा की उम्र 08 वर्ष है, वह कक्षा तीन की छात्रा है, उनके पिताजी योगी रजनीश योगाचार्य हैं। यशस्वी की माता भी योगाचार्य है और योगी रजनीश का कनखल में ओम आरोग्यं योग मंदिर ट्रस्ट है जो योग और आयुर्वेद के लिए काम करता है। यशस्वी शर्मा का पर्यावरण के प्रति प्रेम और लगाव को देखते हुए एचआरडीए के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्र ने उन्हें अपने आयुरप्लांट मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।