करंट लगने से हार्डवेयर कारोबारी की मौत।
Haridwar/ sumit yashkalyan

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर की घटना। पुलिस के मुताबिक हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले सचिन भार्गव के घर पत्थर की घिसाई का काम चल रहा था। मशीन का तार गीले फर्श पर टच होने से करंट फैल गया और सचिन भार्गव उसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सचिन के अलावा घिसाई का काम कर रहा मजदूर गोपाल निवासी सहारनपुर भी करंट से झुलसा है। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।