हथियारों से खेलना पड़ा भारी,शोबाजी में दोस्त ने मारी दोस्त को गोली, थाना कनखल का मामला
सुमित यशकल्याण
Haridwar। थाना कनखल क्षेत्र के कुम्हारघड़ा मोहल्ले में एक युवक द्वारा अपने दोस्त को गोली मारने मामला सामने आया है, घायल को बंगाली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस आरोपी दोस्त की तलाश कर रही है
कनखल थाना निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि कुम्हारघड़ा मोहल्ले के रहने वाले तन्नु और संजू आपस में दोस्त बताया जा रहे हैं, जानकारी के अनुसार तनु ने तमंचे से संजू को गोली मार दी है, संजीव को गंभीर हालत में बंगाली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है आरोपी दोस्त तनु फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।