गंग नहर में डूबे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र का नहीं चला पता, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में 21 साल का युवक गंग नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब कर लापता हो गया। युवक शाम के वक्त अपने दोस्तों के साथ ज्वालापुर क्षेत्र के प्रेम नगर घाट पर गंग नहर में नहा रहा था। नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में बहकर लापता हो गया। युवक के डूबने की सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया। लेकिन देर शाम तक लापता युवक का पता नहीं लग पाया है। युवक गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी में बीटेक सेकंड ईयर का छात्र है और राजस्थान के सीकर का रहने वाला है। पुलिस की ओर से परिजनों को सूचना दे दी गई है।