मां मनसा, मां चंडी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, उषा ब्रेको कंपनी ने रोपवे टिकट किया आधा, शर्तें लागू
Haridwar/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। प्रसिद्ध मां मनसा देवी और मां चंडी देवी के मंदिर पर जाने के लिए रोप वे का संचालन करने वाली उषा ब्रेकों लिमिटेड कंपनी ने कोरोना वॉरियर्स सम्मान योजना शुरू की है जिसके तहत कोरोना वायरस को 31 दिसंबर तक मंदिर आने जाने पर कंपनी की तरफ से 50% डिस्काउंट किया गया है साथ हे उत्तराखंड वासियों को भी 25% डिस्काउंट दिया जा रहा है यह योजना 31 दिसंबर तक लागू रहेगी, लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा