गुरु पूर्णिमा पर स्वामी नारायण आश्रम में होगा भव्य आयोजन, तैयारी शुरू…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सिदाश्रम साधक परिवार (निखिल मंत्र विज्ञान) के तत्वावधान में देवनगरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी नारायण आश्रम में आगामी 12 एवं 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के विशाल आयोजन की तैयारी की जा रही है। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी (डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली) व माता भगवती की दिव्य छत्रछाया एवं पूज्य गुरुदेव श्री नंदकिशोर श्रीमाली जी के सानिध्य में आयोजित इस दो-दिवसीय महोत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को भूपतवाला स्थित स्वामी नारायण आश्रम में निखिल मंत्र विज्ञान के संयोजक मनोज भारद्वाज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें इस बार गुरू पूर्णिमा महोत्सव को विशाल स्तर पर करने की योजना बनाई गई।
बैठक में गोपाल सैनी, डॉ. एम.के. तिवारी, शैलेन्द्र शैली, राकेश गुप्ता, नागेन्द्र सिंह, अमर उपाध्याय, लोकेश, बलवान सैनी आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि गुरु पूर्णिमा एक ऐसा अवसर है, जब साधक व शिष्य वर्ष भर इस दिवस की प्रतीक्षा करते रहते हैं। यह साल में एकमात्र ऐसा दिवस है, जब शिष्य अपने पूज्य गुरुदेव के श्रीचरणों में अपना मनोभाव समर्पित करते हैं। वस्तुतः गुरु पूर्णिमा शिष्य और गुरु के मिलन का समारोह है, जहां देश-विदेश से हजारों की संख्या में आने वाले निखिल शिष्यों का समागम होगा। इस महोत्सव को सफल बनाने की तैयारी में निखिल मंत्र विज्ञान के कार्यकर्ता देश के विभिन्न प्रदेशों में भी पूरी तन्मयता से लगे हैं। उक्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी विजय कुमार झा ने दी है।