गवर्नर के ओएसडी देवेंद्र प्रधान ने ग्रामीणों को उपलब्ध कराए कोरोना से सुरक्षा कवच,

सुमित यशकल्याण


हरिद्वार। महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के विशेष कार्यधिकारी देवेंद्र प्रधान ने कोरोना काल में लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है । उन्होंने रविवार को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले लोगों के लिए 2000 मास्क, बड़ी संख्या में सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर और आयुष किट क्षेत्र के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई। जिन्हें बहादराबाद, बौंगला रोहलकी, अलीपुर, खेड़ली अहमदपुर सहदेवपुर सहित अन्य गांवों में वितरित किया जाना है।


इस मौके पर देवेंद्र प्रधान ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव को रोका है वह सराहनीय प्रयास है। हमें अपने कोरोना योद्धाओं जिनमें चिकित्सक, सफाई कर्मी, पुलिस, मीडिया कर्मी समेत सभी प्रथम पंक्ति के योद्धा शामिल हैं उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही इस समय कोरोना का प्रभाव कम हो गया है लेकिन इस परिस्थिति में एहतियात बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी ही कोराना से बचाव का असली मूल मंत्र है ।
उन्होंने सभी लोगों से हर स्तर पर एहतियात बरतने और अपने तथा अपने परिवार और शुभचिंतकों पूरा ध्यान रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!