राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया श्री चंद्र भगवान की मूर्ति का लोकार्पण
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज हरिद्वार दौरे पर रही, जहां उन्होंने चंद्राचार्य चौक पहुंच कर श्री चंद्र भगवान की मूर्ति का लोकार्पण किया, बड़ा अखाड़ा उदासीन द्वारा चंद्राचार्य चौक पर श्री चंद्र भगवान की मूर्ति कोई स्थापित किया गया है
जिसको लेकर आज चंद्राचार्य चौक पर एक समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें शिरकत करने पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मूर्ति का पूजा-पाठ और विधि विधान के साथ लोकार्पण किया, कार्यक्रम में श्री महंत रघुमुनि महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव, बड़े अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी हरिचेतनानंद, संजय महंत, सतपाल ब्रह्मचारी, मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, कुंभ मेला आई जी संजय गुंज्याल, सीओ अभय प्रताप सिंह, भूपेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे,
इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि जगदगुरु श्री चंद्र एक महान संत थे, जिन्होंने उस समय जात पात, छोटे बड़े के भेदभाव को खत्म करने का बीड़ा उठाया था, आज उनकी मूर्ति के अनावरण के मौके पर हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, इस मौके पर मैं यही कहना चाहूंगी कि इस समय जो देश में कोरोनावायरस जैसी परेशानियां चल रही हैं श्री चंद्र भगवान उन्हें जल्द से जल्द दूर करें,