वर्ष के अंतिम कार्यदिवस पर तिथि भोज के साथ शीतकालीन अवकाश के लिए बंद हुआ राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 07 ज्वालापुर…
हरिद्वार। वर्ष के अंतिम कार्यदिवस आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 07 में तिथि भोज का आयोजन किया गया बच्चों को नववर्ष कि शुभकामनायें देते हुए विद्यालय शीतकालीन अवकाश के लिए बंद हो गए।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 07 ज्वालापुर में आज बच्चों ने इस वर्ष को विदाई दी। विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने आर्ट क्राफ्ट के जरिये ग्रीटिंग्स आदि बनाये। वहीँ दूसरी और इस अवसर को यादगार बनाने के लिए समाजसेवी विपिन गर्ग द्वारा बच्चों को तिथि भोज दिया गया। बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर विद्यालय कि प्रधानाध्यापक श्रीमती कविता माहेश्वरी ने सबका आभार जताया। इस अवसर पर सीआरसी राजेश खन्ना, डॉ शिवा अग्रवाल, सोनिया, हारून सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।