शासन ने बदले 3 आईएएस अधिकारियों के विभाग, देखें लिस्ट…
सुमित यशकल्याण।
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आज 03 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है।
आईएएस राधा रतूड़ी से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री तथा कार्मिक एवं सतर्कता विभाग हटाकर अध्यक्ष यूपीसीएल, यूजीवीएनएल पिटकुल का पदभार दिया गया है।
आईएएस अरविंद ह्यांकी से आयुक्त कुमायूं मंडल नैनीताल, निदेशक डॉ. आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी तथा सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार हटाकर, सचिव कार्मिक एवं सतर्कता तथा स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव का पदभार दिया गया है।
आईएएस अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतरिक्त पदभार हटाया गया है।